गढ़वा(GARHWA):स्कूल में बच्चों को रूल फॉलो करना सिखाया जाता है जहां शिक्षक अनुशासन में रहने और स्कूल में आने की सलाह देते है. जिसमे बच्चों को यूनिफॉर्म जूते और अच्छे से बाल बनाने की सलाह दी जाती है.वही जब बच्चे रूल फॉलो नहीं करते हैं तो उनको डांट भी पड़ती है लेकिन झारखंड के गढ़वा जिले से एक ऐसी खौफनाक खबर सामने आई है जिसे देख सुनकर आपका भी कलेजा दहल जाएगा.दरअसल एक बच्चा जब जूते की जगह चप्पल पहन कर स्कूल पहुंचा तो टीचर ने उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई.
पढें कहां का है पूरा मामला
विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक गण को इसका पुजारी लेकिन आज इस मंदिर के पुजारी रूपी शिक्षिका ने एक जघन्य अपराध किया है.परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय बड़गढ़ की शिक्षिका द्रौपदी मिंज ने विद्यालय की छात्रा दिव्या कुमारी को सबके सामने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी की क्योंकि दिव्या ने विद्यालय मे जूता के बदले चप्पल पहनकर कर चली गई थी. सभी साथियों के सामने अपने को पीटते देख दिव्या आहत हुई और वह कोमा मे चली गई जिसके बाद परिजनों ने उसका इलाज बड़े से बड़े अस्पताल मे कराया लेकिन वह बच नहीं सकी और आज उसकी मौत हो गई.
पुरे क्षेत्र मे गम का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही पुरे क्षेत्र मे गम का माहौल हो गया और देखते ही देखते परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. विरोध मे ग्रामीणों ने सड़क पर टायर भी जलाया परिजनों ने कहा की हमें न्याय चाहिए और कुछ नहीं.आखिर मेरी बेटी का गलती क्या था क्यों इसे टॉर्चर किया गया मै अपनी बेटी को पढ़ने भेजी थी लेकिन इनलोगो ने तो मेरी बेटी का हत्या कर दिया.
पढे बीडीओ ने क्या कहा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पर पहुंच आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन कार्यवाई की माँग को लेकर सभी अडिग है. बीडीओ ने कहा की हमलोगो इसकी जाँच करेंगे जो भी इसके पिछे होगा उस पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। वंही पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा आवेदन प्राप्त हुआ है जाँच की जा रही है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार

Recent Comments