धनबाद (DHANBAD): यह तो आश्चर्जनक है. धनबाद के हृदयस्थली बैंक मोड़ के राजेंद्र मार्केट में इतना बड़ा Sextortion का अड्डा चल रहा था और बगल के थाने को इसकी सूचना नहीं थी. साइबर पुलिस ने जब छापेमारी की तो इसका भंडाफोड़ हुआ. दरअसल साइबर डीएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कॉल सेंटर के नाम पर यह सब किया जा रहा था. यह कॉल सेंटर बैंक मोड़ के राजेंद्र मार्केट में चल रहा था.
यहां से लोगों को साइबर अपराध के जरिए ठगी करने के अलावा वीडियो आदि भेज कर लोगों को लड़कियां अपनी जाल में फंसाती थी. जो फंस जाता, उससे मनमाफिक मुद्रमोचन किया जाता था. इस काम में केवल तीन ही लड़कियां थी या और थी, पुलिस जांच कर रही है. आश्चर्यजनक बात है कि यह पूरा काम एक पति-पत्नी के द्वारा किया जा रहा था. पति तो पुलिस के कब्जे में है. तीन लड़कियां भी गिरफ्तार की गई है.
लेकिन पत्नी की अभी पुलिस को तलाश है. साइबर डीएसपी ने बताया कि कॉल सेंटर से 14 मोबाइल बरामद किए गए हैं. यह सभी नंबर अलग-अलग लोगों के नाम के है. लड़कियां कॉल सेंटर से वीडीओ भेज लोगों को आकर्षित करती थी और फिर वसूली की जाती थी. पुलिस अभी अनुसंधान की वजह से बहुत कुछ का खुलासा नहीं कर रही है. लेकिन माना जा रहा है कि Sextorsion का एक बड़ा गैंग काम कर रहा था.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
Recent Comments