साहिबगंज(SAHIBGANJ): राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को साहिबगंज आए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से हवाई मार्ग से अमर-शहीद-सिद्धो कान्हू के पैतृक गांव भोगनाडीह पहुंचे. जहां जिला प्रशासन ने सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया. इसके बाद सीएम ने सिदो कान्हू जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध भोगनाडीह पार्क में स्थापित अमर-शहीद सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व शहीद स्थल पंचकठिया में पूजा अर्चना कर उन्हें नमन किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व से निर्धारित सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होकर साहिबगंज व पाकुड़ और गोड्डा जिला वासियों को 22386.442 राशि की योजनाओं का शिलान्यास किया व 21399.318 राशि का उद्धघाटन कर विकास की बड़ी सौगात दी है. इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनजंय सोरेन सहित पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Recent Comments