रांची(RANCHI): यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगर आप भी गर्मियों में कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर सामान की पैकिंग करने से पहले ट्रेन के बारे में जरूर पता कर लें. क्योंकि, रेलवे विकास कार्यों के कारण टाटानगर से चलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसलिए अगर आपने टिकट पहले से भी कर रखा है तो एक बार घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन के रूट स्टेटस को जरूर देख लें.  

दरअसल, नॉन इंटरलॉकिंग और रेल पटरियों के विस्तार सहित कई अन्य विकास कार्यों को लेकर कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. जिस कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है. ऐसे में बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच लाइन जोड़ने को लेकर टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनें 10 से 25 अप्रैल तक रद्द रहेंगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 10 से 23 अप्रैल तक टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18113) रद्द रहेगी.
  • 11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18114) रद्द रहेगी.
  • 11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18109/18110) रद्द रहेगी.
  • 16 और 23 अप्रैल को संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20828) रद्द रहेगी.
  • 17 और 24 अप्रैल को जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20827) रद्द रहेगी.
  • 11, 15, 18, 22, 25 अप्रैल को दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स. (ट्रेन नंबर 17008) रद्द रहेगी.
  • 08, 12, 15, 19, 22 अप्रैल को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स. (ट्रेन नंबर 17007) रद्द रहेगी.
  • 12 और 19 अप्रैल को  संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20822) रद्द रहेगी.
  • 14, 21 अप्रैल को पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20821) रद्द रहेगी.
  • 11, 18 अप्रैल को बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22843) रद्द रहेगी.
  • 13, 20 अप्रैल को पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22844) रद्द रहेगी.
  • 11, 18 अप्रैल को हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12870) रद्द रहेगी.
  • 13, 20 अप्रैल को मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12869) रद्द रहेगी.
  • 09, 10, 16, 17 अप्रैल को एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12151) रद्द रहेगी.
  • 11, 12, 18, 19 अप्रैल को शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12152) रद्द रहेगी.
  • 10, 17 अप्रैल को हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22894) रद्द रहेगी.
  • 12, 19 अप्रैल को साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22893) रद्द रहेगी.