भागलपुर (BHAGALPUR):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के बीकानेर से देशभर के 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया .बता दे इन स्टेशनों का निर्माण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है, और यह कुल 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी है. ये स्टेशन देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में फैले हुए हैं.जहां बिहार के भागलपुर जिले का पीरपैंती रेलवे स्टेशन भी शामिल रहा जिसे 18.93 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
स्टेशन का कायाकल्प करते हुए यहां यात्रियों के लिए आधुनिक प्रतीक्षालय, महिला विश्राम कक्ष, कार्यकारी लाउंज, आकर्षक प्रवेश द्वार और विशाल फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है.साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए इनडोर और आउटडोर डिजिटल स्क्रीन, साइनेज सिस्टम और दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है.वही पीरपैंती स्टेशन का डिज़ाइन स्थानीय कला और ऐतिहासिक विरासत से प्रेरित है ,जो इस स्टेशन को एक अलग पहचान देता है.प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ये स्टेशन नए भारत के विकास की बुनियाद हैं ,और इससे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा.इस उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल देखा गया.
Recent Comments