पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ में रामनवमी जुलूस को लेकर विवाद बढ़ गया है. सदर प्रखंड के 9 गांवों में प्रशासन ने जुलूस की अनुमति नहीं दी है. इस मुद्दे पर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने प्रदेश महामंत्री दुर्गा मरांडी की मौजूदगी में प्रेस वार्ता की. उन्होंने राज्य सरकार, राजमहल के सांसद, पाकुड़ विधायक और स्थानीय प्रशासन पर निशाना साधा. 

इस दौरान अमृत पांडेय ने कहा कि जिले में हर साल शांतिपूर्वक रामनवमी का अखाड़ा निकलता है. रामनवमी समिति ने पहले ही अनुमति के लिए आवेदन दिया था. लेकिन 5 अप्रैल को अनुमंडल पदाधिकारी ने अचानक 9 गांवों में जुलूस पर रोक लगा दी. 

उन्होंने कहा कि नगर थाना प्रभारी ने रामनवमी के आयोजनकर्ता को थाने में बुलाकर घंटों बैठाए रखा. उनसे जबरन बॉन्ड भी भरवाया गया. यह मामला जब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और चंपई सोरेन तक पहुंचा तो उन्होंने ट्वीट किया. इसके बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया. 

भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के इशारे पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश रची गई है. उन्होंने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. 

रिपोर्ट: एन के मंडल