जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर शुरू हो गई है, जहा जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी की ,ओर से शहर के कई नदी छठ घाटों को इस बार मॉडल छठ घाट बनाया जाएगा. स्वर्णरेखा नदी छठ घाट, दोमुहानी नदी छठ घाट, भोजपुर नदी छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों को मॉडल छठ घाट बनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत अभी से हो रही है.
पेंटिंग रहेगी आकर्षण का केंद्र
वही सभी छठ घाटों पर पेंटिंग लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहा पेंटिंग के माध्यम से भगवान सूर्य, स्वच्छता का प्रतिक पेंटिंग के माध्यम चिन्हो को बनाया जा रहा है.इतना ही नहीं जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के अपर नगर आयुक्त कृष्णा कुमार एवं सिटी मैनेजर ज्योति पुंज ने भी पेंटिंग कर पेंटरो का हौसला बढ़ाया.
हर नदी घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
इसके अलावा हर नदी घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा.एनडीआरएफ की टीम, भी तैनात रहेगी, व्रत धारियों के लिए सभी नदी घाटों पर चैनजिंग रूम बनाया जाएगा, ताकि ब्रत धारियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments