जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो दिवसीय अधिवेशन कार्यक्रम में पार्टी ने घोषणा किया कि राज्य में वक़्फ़ बिल को लेकर विरोध होगा. वही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा ना झुकेंगे ना डरेंगे जिसके बाद से सियासत और गर्मा गई है.बता दे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने सीएम सोरेन के बयान पर जवाब देते हुए कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मैं पूछना चाहता हूं कि जब आपकी ही सरकार राज्य में थी, तब आप अपने विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ क्यों भाग गए थे? आदिवासी कभी पीठ नहीं दिखाते, वे हमेशा अपने हक और सम्मान के लिए संघर्ष करते हैं.

आदिवासियों की जमीन वापस दिलाने की मांग

रघुवर दास ने मुख्यमंत्री पर आदिवासियों को नजरअंदाज कर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.उन्होंने कहा कि राज्य में वक़्फ़ बोर्ड के तहत करीब 2000 एकड़ जमीन पर मस्जिद और मदरसा बना हैं.उसकी जांच कर उसे जमीन को वापस आदिवासियों को दिलाई जाए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मांग की है .