धनबाद(DHANBAD): गुरुवार को  अपर महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल  अमरेन्द्र कुमार ने  धनबाद कोचिंग डिपो, धनबाद क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम का निरीक्षण किया.   वहाँ उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता एवं कर्मचारियों की कार्य प्रणाली की समीक्षा की.  उन्होंने कोचिंग रखरखाव कार्यों की गुणवत्ता एवं यात्री सुविधा से संबंधित विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की  और आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए. अपर महाप्रबंधक ने  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र सहित अन्य शाखा अधिकारियों के साथ बैठक की. 

बैठक में परिचालन, सुरक्षा, संरक्षा एवं यात्री सुविधा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा बेहतर कार्य के लिए  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. अपर महाप्रबंधक ने  धनबाद से गोमो तक फुट प्लेट निरीक्षण किया.  इस दौरान उन्होंने रेल मार्ग, सिग्नलिंग प्रणाली एवं परिचालन व्यवस्था का अवलोकन किया और सुरक्षा मानकों के पालन की समीक्षा की. 

 साथ ही गोमो लोको शेड का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने लोकोमोटिव के रखरखाव, संसाधन प्रबंधन एवं सुरक्षा उपायों का जायजा लिया तथा कार्यप्रणाली में सुधार के लिए  दिशा-निर्देश दिया. यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने दी है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो