रांची(RANCHI): राजधानी रांची मे एक दर्दनाक सड़क हदसा हुआ.पंडरा ओपी क्षेत्र के  बजरा बरियातू,इटकी रोड शिव मंदिर के पास एक तेजरफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई.जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की जान चली गई.एक घंटे तक घायल युवक तड़पता रहा लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी PCR, स्थानीय थाना या एम्बुलेंस नहीं पहुंची.

रात 11 बजे की घटना 

बताया जा रहा है कि घटना 11बजे रात की है.जब तेजरफ्तार स्कूटी सवार डिवाइडर से टकरा गया.इस दुर्घटना में तीन युवक घायल हुए. जिसमें एक की जान चली गई.सभी नशे में धुत थे.

सभी नशे में धुत्त थे 

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन कॉल सेंटर से जवाब मिला की 1घंटा से अधिक समय लगेगा.इसके साथ ही PCR के नंबर पर फोन किया गया वहां से जवाब मिला की ड्राइवर नहीं है.जब कुछ लोगों ने पंडरा ओपी में फोन कर जानकारी दी.फिर भी कोई पुलिस कर्मी एक घंटे तक नहीं पहंचा.

समय पर पहुंचती पुलिस या एम्बुलेंस तो बच सकती थी जान 

एक घंटा बीतने के बाद मौके पर पंडरा ओपी पुलिस पहुंची.तब तक युवक की मौत हो गई.शव को पुलिस टीम रिम्स अस्पताल ले गई.