रांची(RANCHI):पुलिस ने टाइगर अनिल महतो हत्याकांड का खुलासा कर लिया है.हत्या के पीछे 10 एकड़ जमीन वजह सामने आई है. इस मामले में रांची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.हत्या के बाद सभी अलग अलग लोकेशन पर भाग रहे थे. लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए पुलिस अपराधियों तक पहुँच गई.इस घटना में टेक्निकल सेल की मदद से सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी सफल हुई है.          

रांची एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अनुसंधान के दौरान यह जानकारी लगी की अनिल महतो और टाइगर अनिल महतो की दुश्मनी देवव्रत नाथ शाहदेव किशोरगंज के रहने वाले से चल रही थी. एक 10 एकड़ की जमीन कांके थाना क्षेत्र के चाम गुरु मौज मे थी . जमीन पर कब्जा देवव्रत सहदेव कर रहे थे और उसकी बिक्री करना चाहते थे लेकिन खटंगा गांव की ग्रामीण के साथ मिलकर अनिल उसका विरोध करते थे इसे लेकर कई राउंड वार्ता चली थी लेकिन हर बार  विफल हो जाती

इस बीच दिसंबर 2023 में हरमू के विनोद पासवान नामक व्यक्ति ने अनिल महतो के साथ देवव्रत नाथ की वार्ता कराई इस बीच अनिल महतो ने मांग रख दी की ₹50000 प्रति डिसमिल के दर से साढे चार करोड रुपए दे दीजिए. इसके बाद कोई विरोध नहीं होगा. इस दौरान देवव्रत नाथ शाहदेव ने अनिल महतो को धमकी देते हुए उन पर पिस्टल भी तान दिया था. इस मामले में गिरफ्तार किए गए अमन सिंह, मनीष चौरसिया, अजय कुमार, जीशान अख्तर को जेल भेजा गया है.