रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के तीनों प्रमुख बस टर्मिनल-आइटीआइ बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा-अब पूरी तरह नए रूप में नजर आएंगे. राज्य सरकार ने इन तीनों बस अड्डों का कायाकल्प राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. यात्रियों की सुविधा और शहर की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी टर्मिनलों के नवीनीकरण, आधुनिकीकरण और जीर्णोद्धार का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कुल 48.72 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है. इसमें आइटीआइ बस स्टैंड के लिए 24.77 करोड़ रुपये, सरकारी बस डिपो के लिए 20.19 करोड़ रुपये और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा के लिए 3.76 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. मंत्री ने विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार को जुडको के माध्यम से शीघ्र कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया है.

आइटीआइ बस स्टैंड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. फिलहाल जहां यात्रियों को न्यूनतम सुविधाएं मिलती हैं, वहीं नए बस टर्मिनल में साफ-सुथरे प्रतीक्षालय, बेहतर पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, पेयजल और शौचालय जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जिसमें 2330 वर्गमीटर ग्राउंड फ्लोर और 880 वर्गमीटर प्रथम तल पर टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा.