रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सुदिव्य कुमार, विभाग के सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर और झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक ने मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया. उद्घाटन समारोह 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे आयोजित होगा.

खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने मुख्यमंत्री को आयोजन की तैयारियों और प्रतियोगिता से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की सफल मेजबानी करता आ रहा है, और एक बार फिर रांची में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स आयोजन होना राज्य के लिए गर्व का विषय है.

उन्होंने निर्देश दिया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन भव्य, शानदार और सफल तरीके से किया जाए ताकि झारखंड की पहचान खेल जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त हो सके. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे.