साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र पर स्तिथ कोटालपोखर पंचायत में जलमीनार पाइपलाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति को सुचारु रूप से पुनःचालू करने को लेकर आजसू के बरहरवा प्रखंड सचिव प्रणव कुमार साह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपा.आजसू नेता प्रणव कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि विगत कई महीने से कोटालपोखर पंचायत क्षेत्र में जलमीनार पाइपलाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति अवरुद्ध है.जिसके कारण समस्त पंचायतवासी पेयजल की कमी से जूझ रहे हैं.
गर्मी की वजह से सूख रहे है पानी के स्त्रोत
गर्मी के दस्तक देते ही विभिन्न जलाशय एवं पेयजल के स्रोत जवाब दे रहे हैं. ऐसे में जालमीनार पाइपलाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति ही यहां के लोगों का सहारा है,लेकिन विभिन्न कारणों से विगत एक महीने से जालमीनार पाइपलाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति अवरुद्ध है. और यह पहला मामला नहीं है जब पेयजल आपूर्ति किसी कारण बंद है. इसके पूर्व भी हर वर्ष किसी न किसी कारण से पेयजल आपूर्ति बंद कर दिया जाता है. जिससे यहां के आवाम को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
समस्या का समाधान नहीं होने पर लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
इससे पूर्व भी ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या को लेकर विभाग अवगत कर समाधान की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का ठोस एवं स्थाई समाधान नहीं हो पाया है. यदि अभिलंब इस समस्या का समाधान नहीं किया गया और जल्दी पेयजल आपूर्ति पुनः सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया तो आजसू पार्टी पंचायत के लोगों के साथ-साथ पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments