साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिला मुख्यालय पर स्तिथ शहर के लोहंडा में बिहार के नवादा की साइबर थाना पुलिस ने जिरवाबाड़ी थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर मोबाइल चोरी कर साढ़े चार लाख रूपए की अवैध निकासी के मामले में चार युवक को गिरफ्तार किया है.सबसे पहले साहिबगंज के लोहंडा से 2 युवक को गिरफ्तार किया गया.इन दोनो के निशानदेही पर बिहार पुलिस ने ताल झारी के महाराजपुर रेलवे स्टेशन के पास छापे मारी कर दो युवक को गिरफ्तार किया है.

पढें क्या है पूरा मामला

आपको बताये कि जिरवाबाड़ी थाना पुलिस व नवादा साइबर थाना पुलिस के अनुसार फरवरी माह में नवादा के पटेलनगर के अलखदेव प्रसाद का मोबाइल फोन चोरी हो गया.चोर ने मोबा इल का लॉक खोलकर यूपीआई के माध्यम से साढ़े चार लाख रूपए की अवैध निकासी भी कर ली.इसी क्रम में लोहंडा के सुमित कुमार को उसके पड़ोसी रवि पासवान ने अपने रिश्तेदार अमन कुमार हरिजन के घर के सदस्य का ऑप रेशन के लिए रूपए मंगाकर कर नकद रूपए देने की काफी विनती करने लगा.ऑपरेशन की बात सुनकर सुमित ने रवि पासवान की बात मानकर अमन कुमार हरिजन से करीब 39500 रूपए मंगा लिया.रूपए गूगल पे पर 20 हजा र, 10 हजार,पांच हजार, दो हजार, दो हजार व पांच सौ करके आया.रूपए किसी अलखदेव प्रसाद के नाम से आया.इसके बाद उसने अमन हरिजन को पीएनबी एटीएम से रूपए निकाल कर दे दिया.बाद में बंधन बैंक ने उसके खाते को होल्ड पर रख दिया.होल्ड छुड़ाने के लिए जब उसने आवेदन दिया तो ई मेल से पता चला कि उनके अकाउंट में फ्रॉड करके रूपए भेजा गया है.वहीं सुमित ने जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को आवेदन देकर सारी बात बताई.

पुलिस ने की बड़ी कारवाई

 इसके बाद सुमित ने नवादा के साइबर थाना पुलिस को भी सूचना दी.सूचना पाकर साइबर थाना के एस आई सुमित कुमार यहां जिरवाबाड़ी थाना पहुंचें वहीं सुमित के निशानदेही पर रवि पासवान व अमन कुमार हरिजन को गिरफ्तार किया.वही दोनो गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर महारा जपुर से आनंद कुमार महतो व एक युवक को गिरफ्तार किया गया।इधर,देर शाम तक नवादा की साइबर थाना पुलिस छानबीन कर रही थी.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर