TNP DESK- सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के चालियामा, कुजु क्षेत्र में बीते 12 घंटे से एक मृतक की लाश सड़क पर पड़ी हुई है. परिजन मुआवजा और उचित सहयोग की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका आरोप है कि संबंधित कंपनी प्रबंधन अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है और न ही कोई अधिकारी संवाद के लिए सामने आए हैं.

इस बीच स्थानीय थाना प्रभारी परिजनों पर दबाव डाल रहे हैं कि लाश को सड़क से हटाया जाए, जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और मृतक परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.

जानिए पूरा मामला 

सरायकेला जिले के हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच 220) के रुंगटा स्टील प्लांट के सामने लोधा पहाड़ के नीचे बीती रात मोटरसाइकिल सवार कुजू निवासी चाटे गोडसोरा (30 वर्ष) हायवा की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंच कर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. य

मिली जानकारी के अनुसार कुजू निवासी चाटे गोडसोरा रूंगटा स्टील प्लांट में ड्यूटी करने जा रहे थे. जाने के क्रम में टाटा की ओर जा रहे हायवा ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे  घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार चाटे गोडसोरा के दो बच्चे हैं. एक बच्चे तीन वर्ष एवं दुसरा डेढ़ माह का है. चाटे गोडसोरा ही परिवार में कमाने वाला था.

रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल