टीएनपी डेस्क: खूंटी में गुरुवार की सुबह स्कूल बस और हाइवा में सीधी टक्कर हो गई. इसमें बस से स्कूल जा रहे तीन छात्र घायल हो गए. वहीं हाइवा के चालक का पैर टूट गया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.
आपको बता दें कि खूंटी- रांची मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह तजना नदी के समीप हाइवा ने स्कूल बस में सीधी टक्कर मार दी. इसमें तीन बच्चे घायल हो गए. इस दौरान हादसे में हाइवा चालक घायल हो गया. उसके पैर की हड्डी टूट गई है. स्थनीय लोगों की मदद से फिलहाल उसे सदर अस्पताल, खूंटी में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
Recent Comments