टीएनपी डेस्क (TNP DESK): देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी है. अगर आपके घर में कोई सदस्य 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का है, तो 1 नवंबर 2025 से उनके लिए कई नई सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं. केंद्र सरकार ने चार बड़े बदलावों की घोषणा की है, जिनसे बुजुर्गों की आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होगा. सरकार का लक्ष्य है कि हर वरिष्ठ नागरिक सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन व्यतीत कर सके.

मुफ्त इलाज की सुविधा:
70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी और निजी अस्पतालों में ₹5 लाख तक का मुफ्त उपचार मिलेगा. साथ ही मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी.

पेंशन में इजाफा:
सरकार ने मासिक पेंशन ₹3,500 से बढ़ाकर ₹5,000 कर दी है. यह कदम बुजुर्गों की आर्थिक मजबूती के लिए उठाया गया है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

यात्रा में भारी छूट:
अब रेलवे और बसों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को 50% से 100% तक टिकट में छूट मिलेगी. इसके लिए विशेष सीनियर सिटीजन कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे पहचान और सुविधा में आसानी होगी.

बचत और बीमा योजनाएं:
Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) पर अब 8.2% ब्याज दर तय की गई है. इसके साथ टैक्स में छूट और सुरक्षित निवेश के विकल्प भी जोड़े गए हैं, ताकि बुजुर्गों को स्थायी आय का लाभ मिल सके.

पात्रता और प्रक्रिया:
लाभ पाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इसके लिए आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और बैंक विवरण की जरूरत होगी. सीनियर सिटीजन कार्ड सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य होगा.

लागू तिथि:
1 नवंबर 2025 से सभी नियम प्रभावी होंगे.

मुख्य बिंदु:
₹5 लाख तक मुफ्त इलाज
₹5,000 तक मासिक पेंशन
यात्रा में 50%–100% छूट
अनिवार्य सीनियर सिटीजन कार्ड
8.2% ब्याज दर व टैक्स राहत
आसान आवेदन – ऑनलाइन/ऑफलाइन

सरकार की यह पहल लाखों बुजुर्गों के लिए राहत और सम्मान दोनों लेकर आई है. 1 नवंबर से शुरू होने वाले इन नियमों से वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में नई मुस्कान लौटने की उम्मीद है.