पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ सदर प्रखंड के कालिदासपुर पंचायत में लंबे समय से लाभुकों को राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर डीलर की शिकायत की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा स्वयं जांच के लिए कालिदासपुर पहुंचे.जांच के दौरान उन्होंने जन वितरण प्रणाली केंद्र में कई अनियमितताएं पाई.
जांच में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
लाभुकों के बयान और उपलब्ध रजिस्टरों की जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि राशन वितरण में हेराफेरी की जा रही थी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जांच में डीलर सुनील टुडू पर लगे आरोप सही पाए गए है.
डीलर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में उन्होंने डीलर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. कहा कि सरकार गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराने के लिए जन वितरण प्रणाली चला रही है, लेकिन कुछ लोग इस व्यवस्था में गड़बड़ी कर इसका दुरुपयोग कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे कोई भी लाभुकों के हक से खिलवाड़ न कर सके.
रिपोर्ट-विकाश कुमार
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments