टीएनपी डेस्क: सिरमटोली सरना स्थल के पास बनाए गए सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को लेकर उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा. आज रांची के सिरमटोली में सरना स्थल के पास बने फ्लाईओवर के रैंप को हटाने के लिए मंत्री के आवास का घेराव हो रहा है. आदिवासी संगठनों ने पिछले दिनों ही बवाल किया था. अब सरकार हर मंत्री, विधायक के आवास का घेराव और प्रदर्शन किया जा रहा है. यह क्रमवार विरोध होगा. इसी के तहत पिस्का नगड़ी में राज्य सरकार के मंत्री चमरा लिंडा का आवास घेरेने पहुंचे लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि, सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को सिरमटोली सरना स्थल के पास से हटाने के लिए कई दिनों से आदिवासी समुदाय विरोध जता रहे हैं. इसे लेकर रांची बंद भी समुदाय द्वारा बुलाया गया था. वहीं, सरकार द्वारा सरना स्थल के मेन गेट के पास से रैंप की लंबाई को छोटा करने का निर्णय भी ले लिया गया है. लेकिन अभी भी आदिवासी समुदाय की मांग है की रैंप स्थल के पास से पूरी तरह से हटाई जाए. ऐसे में आज एक बार फिर रैंप हटाने को लेकर विरोध जताया जा रहा है.
Recent Comments