धनबाद(DHANBAD): भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर धनबाद में हथियार तानने के मामले में यह बात सामने आई है कि उनका पीए देवाशीष बरामद हथियार मुंगेर से मंगाया था. लोग तो यह भी कहते है कि वह हथियार का शौक़ीन है. हमेशा अपने साथ हथियार रखता था. उसने धनबाद पुलिस को बताया है कि मैडम (सीता सोरेन) को संदेह है कि उसने ही उन्हें चुनाव में हरवाया है. इस वजह से वह हमेशा डांटती रहती थी. उनकी डांट -फटकार से आजिज आकर वह अपनी कंपनी का काम करने लगा था. 5 मार्च को उसके पास मैडम ( सीता सोरेन) का फोन आया था.
इसके बाद वह मुंगेर से मंगाए हुए पिस्तौल लेकर मैडम के रांची स्थित घर पहुंचा और फिर धनबाद आ गया. होटल में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान चुनाव में हारने का पूरा दोष मैडम ने उस पर लगा दिया. जिस कारण वह आवेश में आ गया और पिस्तौल तान दी. देवाशीष रांची के लोअर हटिया मधुबन अपार्टमेंट में रहता है. बता दें कि गुरुवार की रात सीता सोरेन पर धनबाद के होटल सोनोटेल के कमरे में देवाशीष ने पिस्तौल तान दी थी. यह तो संयोग अच्छा था कि सुरक्षाकर्मियों ने पिस्तौल से गोली निकलने के पहले उसे दबोच लिया.
सीता सोरेन ने धनबाद के सरायढेला थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिक में कहा है कि वह गुरुवार की रात एक शादी समारोह में कतरास पहुंची थी. समारोह में शिरकत के बाद विश्राम के लिए सरायढेला थाना क्षेत्र के एक होटल में पहुंची. वहां वह अपने कार्यकर्ताओं और देवाशीष के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा और हिसाब कर रही थी. इसी दौरान रांची के लोअर हटिया मधुबन अपार्टमेंट निवासी देवाशीष ने उनपर पिस्तौल तान दी. हालांकि उनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने देवाशीष को पकड़ लिया. बता दे कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे सूचना पर सरायढेला पुलिस होटल पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments