धनबाद(DHANBAD): धनबाद के चिरकुंडा में रविवार की देर रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है. नाम कुंदन रवानी बताया जा रहा है. धनबाद का रहने वाला था. धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या की गई है. अपुष्ट जानकारी के अनुसार कुंदन रवानी मर्डर के एक मामले में जेल गया था. कुछ महीने पहले ही वह वह जेल से छूटकर बाहर आया था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस पुरुष सदस्य के हत्या में वह जेल गया था, उन्हीं के परिवार वालों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका है.
पुलिस का यह भी कहना है कि संदेही परिवार फिलहाल घर छोड़कर फरार है. इसलिए संदेह और बढ़ जाता है. सूत्रों के अनुसार रविवार को रामनवमी की रात कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के पीछे बने हनुमान मंदिर के पास लोग रामनवमी के मौके पर प्रसाद और खिचड़ी ग्रहण कर रहे थे. कार्यक्रम भी चल रहा था. इसी दौरान कुंदन रवानी वहां पहुंचा और कार्यक्रम में शामिल हुआ. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, उसे स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया.
एंबुलेंस से धनबाद ले जाने के क्रम में ही उसकी जान चली गई. उसे धनबाद के SNMMCH ले जाया गया. पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. मृतक का परिवार धनबाद में रहता है. पुलिस भी यह मानकर जांच कर रही है कि हो सकता है कि जिसकी हत्या के आरोप में वह जेल गया था, उन्हीं लोगों ने योजना बनाकर कुंदन की हत्या की हो. पुलिस मामले की तफ्दीश में जुटी हुई है. धनबाद के SNMMCH में भी परिजनों ने कुछ इसी तरह के आरोप लगाए है. देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या सामने निकल कर आता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments