रामगढ़ (RAMGARH) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म की प्रक्रिया जारी है. गुरुवार को मुखाग्नि देने वाले उनके बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेमरा में तीन कर्म की परंपरा का निर्वहन किया है, जिस दौरान उनके परिजन भी उनके साथ थे. 

दरअसल गुरु जी शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेमरा में ग्रामीणों के साथ 3 नहान कर श्राद्ध पर की चर्चा की थी. इस बैठक में वीर योद्धा दिशोम गुरुजी की अंत्येष्टि के बाद होने वाले अनुष्ठान को लेकर गांव के अपने लोगों के साथ तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध कर्म को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने श्राद्ध कर्म को लेकर सीएम को स्थानीय परंपरों की जानकारी दी और दस कर्म को लेकर सीएम को अपने अपने सुझाव भी दिए. बता दें कि हेमंत सोरेन श्राद्धकर्म तक अपने गांव नेमरा में ही रहेंगे.

बताते चले कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने शिबू सोरेन को सोमवार (4 अगस्त) की सुबह 8.56 बजे मृत घोषित किया. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ. वह किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें लगभग डेढ़ महीना पहले स्ट्रोक भी आया था और लगभग एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे.