धनबाद (DHANBAD) : अपराधियों ने बिहार पुलिस की चूलें हिला कर रख दी थी, लेकिन अब बिहार पुलिस भी एक्शन में है. एनकाउंटर में भी कोई विलंब नहीं कर रही है. अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ पुलिस लग गई है. न्यायालय से अनुमति के बाद कार्रवाई की तैयारी है. जानकार सूत्रों के अनुसार बिहार पुलिस ने करीब 1300 कुख्यात अपराधियों को चिन्हित किया है. सूत्र बताते हैं कि अब तक 10 की संपत्ति जब्त करने का आदेश न्यायालय से मिल गया है. अब पुलिस की बारी है. जिन अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का न्यायालय से आदेश मिला है, उनमें तीन अपराधी किशनगंज के, दो -दो गयाजी के और मुजफ्फरपुर जिले के जबकि एक पटना, एक जहानाबाद और एक नवादा जिले के है.
बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार 38 जिलों के 1234 थाना क्षेत्र से 1300 अपराधियों को चिन्हित किया गया है. इनमें से सबसे अधिक प्रस्ताव पटना जिले से आए है. पटना जिले से 42 प्रस्ताव आए है. इसके बाद गयाजी से 55, रोहतास से 49, मोतिहारी से 48, मुजफ्फरपुर से 43, भागलपुर से 43, मधुबनी से 42, नालंदा से 41, दरभंगा से 39, समस्तीपुर से 35, सारण से 36, वैशाली से 33, पूर्णिया से 32, सिवान से 27 और बक्सर से 24 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव मिला है. बता दें कि चुनाव के पहले बिहार में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है.
पटना के प्रतिष्ठित अस्पताल में गैंगस्टर की हत्या, उसके पहले कारोबारी की हत्या से पूरा बिहार हिल गया था. अन्य जगहों पर अपराध की घटनाएं हो रही है. अपराध की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार भी निशाने पर है. नीतीश सरकार पर अपराधियों के खिलाफ एक्शन का दबाव है. एनडीए में शामिल दल के लोग भी अपराध को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर चुके है. अब बिहार पुलिस एक्शन में दिख रही है. देखना है आगे-आगे होता है क्या?
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments