रांची (RANCHI) : रांची के सदर अस्पताल के डॉक्टरों को सर्जरी में बड़ी सफलता मिली है. डॉक्टरों की टीम ने एक महिला के पैर से 2.5 किलो के बड़े ट्यूमर को जटिल सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक निकाला. दरअसल रांची के सदर अस्पताल में 54 वर्षीय महिला एस देवी की बाएं पैर में पिछले 4 वर्षों से सूजन थी, जो पिछले दो महीनों में तेज़ी से बढ़ने लगी थी. मरीज़ पैर में दर्द और भारीपन से बहुत परेशान थी. जब उसकी एमआरआई एंजियोग्राफी की गई, तो पता चला कि 30 सेमी x 21 सेमी का एक ट्यूमर था, जो जांघ की रक्त वाहिका से चिपका हुआ था और मांसपेशियों को नुकसान पहुँचा रहा था. इसे मायोलिपोसारकोमा कहते हैं.
यह एक बहुत ही गंभीर ऑपरेशन था क्योंकि यह फीमोरल वेसल नामक मुख्य रक्त वाहिका से चिपका हुआ था और आकार में बहुत बड़ा था. आज रांची सदर अस्पताल में सर्जन डॉ. अजीत कुमार, प्लास्टिक सर्जन डॉ. विवेक गोस्वामी, एनेस्थेटिस्ट डॉ. चंदन झा की टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
इस ऑपरेशन में ओटी स्टाफ नीलम, अंकिता, अमर, संतोष, नेली सिस्टर, स्नेहलता सिस्टर, सहयोगी स्टाफ आदि का मुख्य योगदान रहा. सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम को बधाई दी.
Recent Comments