धनबाद(DHANBAD): धनबाद के तोपचांची में बुधवार को रफ्तार का कहर दिखा. दो महिलाओं की जान चली गई. एक व्यक्ति जीवन और मौत से जूझ रहा है.  दरअसल, तोपचांची  थाना क्षेत्र के ठीक 100 मीटर की  दूरी पर  आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई.  अपराह्न लगभग 5 बजे हुई, इस दुर्घटना  के बाद इलाके में कोहराम मच गया.  दुर्घटना मेन चौक पर हुई , जहां सड़क के दोनों ओर जेब्रा क्रॉसिंग दी गई है.  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तोपचांची चौक पर एक बाइक सवार दो महिला के साथ  हाईवे क्रॉस कर रहा था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने  बाइक सवार चालक और दोनों महिला को कुचल दिया.  स्थानीय लोग बता रहे  कि दोनों महिला की मौके पर ही  मौत हो गई.  जबकि बाइक चालक गंभीर रूप घायल है.  उसकी  स्थिति नाजुक बताई जा रही है.  उसे  पहले वहीं के सीएचसी में भर्ती कराया गया.  फिर उसे   धनबाद SNMMCH रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद भीड़ जुट गई. सड़क जाम कर दी गई. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची ,लोगो को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

धनबाद से प्रकाश की रिपोर्ट