पटना (PATNA) : बिहार में स्टार्टअप और नवाचार को नई गति देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्य सरकार ने 'बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल' लॉन्च किया है. पटना स्थित विकास भवन में उद्योग मंत्री नीतिन मिश्रा ने इस पोर्टल का औपचारिक उद्घाटन किया है. इस डिजिटल मंच के माध्यम से राज्य के युवा, छात्राएं, स्टार्टअप्स, स्वयं सहायता समूह (SHG) और नवोदित उद्यमी अपने व्यावसायिक विचार उद्योग विभाग तक पहुँचा सकेंगे.
यह पोर्टल ऐसे समय पर शुरू किया गया है जब बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 अपने अंतिम चरण में है. इस फेस्टिवल का आयोजन अब तक राज्य के 24 जिलों में किया जा चुका है और अंतिम दो दिवसीय मेला फिलहाल पटना में चल रहा है. वहीं फेस्टिवल के दौरान हजारों विचार प्रस्तुत किए गए, जिनमें से चयनित प्रतिभागियों को 50 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी सहायता और निवेशकों से जुड़ाव सुनिश्चित कराया जा रहा है.
बिहार स्टार्टअप नीति के तहत मिलेगी 10 लाख तक की सीड फंडिंग :
फेस्टिवल के दौरान चयनित प्रतिभागियों को बिहार स्टार्टअप नीति के अंतर्गत ₹10 लाख तक की सीड फंडिंग के लिए पिचिंग राउंड में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. इस दौरान उद्योग विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि, "इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब राज्य के किसी भी हिस्से से कोई भी युवा अपने विचार सीधे सरकार तक पहुँचा सकता है और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है."
इस अवसर पर उद्योग मंत्री नीतिन मिश्रा ने कहा, “बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल राज्य में नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के अनुसार हम बिहार को नवाचार की राजधानी बनाने की ओर अग्रसर हैं.”
पोर्टल लिंक और उपयोग की प्रक्रिया :
बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल को www.startupbihar.in पर एक्सेस किया जा सकता है. यहाँ से युवा, छात्राएं और उद्यमी अपने व्यवसायिक विचार रजिस्टर कर सकते हैं और उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठा सकते हैं.
Recent Comments