टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अप्रैल का महीना चल रहा है ऐसे में सभी स्कूलों के एग्जाम भी खत्म हो चुके हैं अब बच्चे नये क्लास में पहुंच चुके है.ऐसे में बच्चे गर्मी छुटियों का इंतजार कर रहे हैं.वहीं इस साल शिक्षा विभाग की ओर से  झारखंड के बच्चों के लिए ख़ुशख़बरी है क्योंकि पिछले बार से गर्मी की छुट्टी इस बार ज्यादा मिलने वाली है.

झारखंड में इस साल पिछले साल से ज्यादा मिलेगी गर्मी की छुट्टियां

शिक्षा विभाग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों की जो सूची जारी की गई है उसमे इस बार 4 जून तक गर्मी की छुट्टी की घोषणा की गई है.इससे पहले झारखंड में गर्मी की छुट्टी 2 जून तक ही निर्धारित की गई थी, लेकिन इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुटियों में 2 दिन की बढ़ोत्तरी कर दी गई है.

पढ़ें इस साल कब से कब तक रहेगी छुट्टी

आपको बता दे कि इस बार गर्मी की छुट्टी 22 मई से शुरू होगी, वहीं 4 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी और सारे स्कूल बंद रहेंगे,यानि इस साल बच्चों की मौज ही मौज है.गर्मी की छट्टियों में दो दिन की बढोत्तरी होने से बच्चे ज्यादा मस्ती कर पायेंगे.