सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला खरसांवा जिला  को जोड़ने वाले मुख्य राज्य मार्ग स्वर्णरेखा नदी में बने पुल ओर  कांड्रा से चांडिल गोलचक्कर तक की सड़क और पुल-पुलिया की स्थिति काफी खराब है.करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद, सड़कें जर्जर हो गई हैं और पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं.लोगों को उम्मीद थी कि इनके निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी, लेकिन गुणवत्ता की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका.

कई पूल हो गई है क्षतिग्रस्त

सड़क की समस्याएं जिला मुख्यालय जानेवाले राज्य मार्ग चांडिल गोलचक्कर से सड़कें जर्जर अधिकांश सड़कें अल्प समय में ही जर्जर हो गई हैं,साथ ही  कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ का पुनर्निर्माण भी किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.इस सड़क में दुर्घटना की आशंका बने रहते है.सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और पुलिया में ढलाई की जान छड़ भी निकल गई है, जिससे राहगीरों को जान हथेली पर रखकर चलना पड़ता है.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर तत्कालीन उपायुक्त से शिकायत की थी, और उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारी से इसकी जांच भी करवाई थी, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल