गिरिडीह(GIRIDIH):जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिखरजी मधुबन सहित गिरिडीह जिले के गिरिडीह सदर,सरिया बाजार एवं इसरी बाजार में पूरे जोर से भगवान महावीर की 2623वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर जैन धर्मलंबियों मे बहुत ही उत्साह देखा गया.सबसे पहले बड़ी संख्या में जैन समाज के भक्तों द्वारा सरिया बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाला गया.
निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
इस दौरान सरिया स्टेशन रोड से निकले सभा यात्रा में दो वाहनों में भगवान महावीर की मूर्तियां और तस्वीरों को सजाकर नगर भ्रमण किया गया और इस दौरान शोभायात्रा में शामिल बच्चे बुजुर्ग ने चढ़ बढ़कर भाग लिया. वहीं शोभा यात्रा से निकले भगवान महावीर की जयकारे से वातावरण गूंज उठा. गिरिडीह सदर में जैन धर्म लंबियों द्वारा बैंड बाजे के साथ भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो के जयकारे लगाए गए.
भगवान महावीर के अष्टधातु की मूर्ति को सजाकर नगर भ्रमण किया गया
वहीं रथ में भगवान महावीर के अष्टधातु की मूर्ति को सजाकर नगर भ्रमण किया गया. इसरी बाजार में भी 20 पंथी कोठी से शोभायात्रा निकाला गया. जहां सुंदर सजीली रथ में सवार भगवान महावीर की मूर्ति विराजमान कर नगर भ्रमण किया गया इस दौरान जैन समाज के अधिकतर लोगों ने भाग लिया. शाम को शिखरजी मधुबन सहित गिरिडीह सदर सरिया बाजार एवं इसरी बाजार में जैन समाज द्वारा भव्य धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी.
रिपोर्ट-दिनेश रजक
Recent Comments