देवघर(DEOGHAR): आज के दिन अपने-अपने घरो में दीप प्रज्वलित कर सुख,समृद्धि की कामना की जाती है. लेकिन देवघर में दीपावली मनाने की यह परंपरा अन्य जगहो से थोड़ी भिन्न है. दरअसल यहां दीपावली के दिन पहले बाबा मंदिर में दीप प्रज्वलित की जाती है और उसके बाद ही अपने-अपने घरो में दीप जला कर दीपावली मनाई जाती है.
दीपावली के दिन बाबा मंदिर प्रांगन का नजारा देखते ही बनता है।दीपो से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठता है।इस ज्योति पर्व पर अंधकार रुपी नकारात्मक शक्तियो से लड़ने के लिए पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंग की अराधना का अलग ही विशेष महत्व को दर्शाता है।
 
                         
                         
                        
 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments