दुमका(DUMKA): भारत में लोगों में क्रिकेट जुनून है और क्रिकेटर को भगवान का दर्जा दे देते है.दुमका से एक हैरान करने वाला मामला नगर थाना पहुंचा है.रणजी क्रिकेट टीम में बेटा का चयन कराने और कोचिंग दिलाने के नाम पर शिक्षक से एक युवक ने आन और आफलाइन एक कराेड़ रुपया ठग लिया.बुधवार की शाम शिवपहाड़ निवासी शिक्षक बुलबुल कुमार ने बक्शी बांध के सिंघाड़ा पोखरा निवासी किसलय पल्लव के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ठगी के शिकार ने शिक्षक ने नगर थाना में दिया आवेदन

पुलिस को दिए आवेदन में शिक्षक बुलबुल कुमार ने बताया कि उनका पुत्र आशुतोष आनंद जिले के अंडर 14 टीम में खेलता था.इसी बीच किसलय पल्लव ने पुत्र को अंडर 19 व रणजी ट्राफी में सलेक्शन करवा देने और कोचिंग के नाम पर चार साल तक किस्तों में 50 लाख रुपया आन लाइन और इतना ही पैसा आफलाइन ठग लिया., किसलय कोचिंग एवं सलेक्शन के नाम पर ठगी करता गया.

बेटा के सिलेक्शन का दिया फर्जी पत्र

उसने बेटे के नाम का पत्र भी दिया, जिसमें बीसीसीआइ का लोगो व मीडिया एडवाईजरी दी हुई थी.किसलय ने बताया कि आपके पुत्र का चयन हो गया है.जिसका बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव देवोजीत साहा ने पत्र निर्गत किया है.जब पत्र का पता लगाया तो पता चला कि नकली है. पुत्र का नाम ही सलेक्शन टीम में नहीं है.

पिता का आरोप : राज्य के चयनकर्ता के साथ फोटो दिखाकर करता रहा ठगी

पिता का आरोप है कि किसलय अपने आप को जिला क्रिकेट संघ का सदस्य बताता है और झारखंड राज्य के चयनकर्ता के साथ फोटो व जाली कागजात देकर पैसाें की उगाही करता रहा। ठगी में उसके परिवार के लगभग सभी लोग साथ देते रहे.उसने मोबाइल पर चार नंबरों से बात भी कराई और चयनकर्ता के नाम पर पैसे की मांग
की.किस्त, फोन पे व गुगल पे पर पैसे की मांग करता था.नहीं देने पर पुत्र को किसी भी राज्य स्तरीय क्रिकेट खेल में चयन ना होने की बात करता था.

क्या कहते है थाना प्रभारी

 थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.