टीएनपी डेस्क: कोडरमा जिले के कोडरमा सदर थाना क्षेत्र के भंडरवा में शुक्रवार की रात युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान 18 वर्षीय मासूम परवीन के रूप में हुई है. मृतका के गले और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. घटना के समय वह अपने घर में अकेले थी. उसकी मां छोटे भाई के साथ किसी काम से बाहर गई हुई थी. वह जब वापस लौटीं, तो देखा कि बेटी कमरे में फंदे पर झूल रही है. इसके बाद उनकी चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया.
इधर मामले को लेकर मृतका के भाई नौशाद ने बताया कि जिस प्रकार से उनकी बहन फंदे से झूल रही थी, वहां तक वो पहुंच ही नहीं सकती. उन्होंने अपने चाचा, चाची और चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उसके चाचा आदि से जमीन विवाद को लेकर मारपीट होती है. मारकर फंदे पर लटका दिया गया है.
जून में होने वाली थी शादी
मृतका की मां के मुताबिक, मासूम की शादी हजारीबाग जिले के बरही में तय हुई थी. उसकी शादी इसी वर्ष जून माह में होने वाली थी. शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी। ऐसे में यह घटना पीड़ादायक है.
पिता ने पहले ही दूसरी शादी कर बसा लिया है अलग घर
मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि मृतका के पिता काफी समय पहले ही दूसरी शादी कर अलग घर बसा लिया है. जबकि मृतका फिलहाल अपने तीन भाइयों और मां के साथ यहां रहती थी. थाना प्रभारी अरविंद कुमार से मामले में पूछे जाने पर कहा कि आवेदन मिला है. मामला दर्ज किया जाएगा. इसकी जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
Recent Comments