जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर मे इन दिनों चोरो का आतंक देखने को मिल रहा है. आए दिन शहर के किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना आम बात हो गई है, रोज किसी न किसी थाना क्षेत्र मे चोरी की घटना आम बात हो गई है. ताजा मामला परसुडीह थाना क्षेत्र का है. जहां बीते रात चोरो ने एक घर को अपना निशाना बनाया और लाखों रूपये के जेवरात की चोरी कर फरार ही गए है.
जांच में जुटी पुलिस
आपको बताये कि परसुडीह के शीतला चौक गौरी भवन मे चोरो ने घर का ताला तोड़कर लाखों रूपये के गहनो पर अपना हाथ साफ किया है.वहीं इसकी सूचना परसुडीह थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पहले के कई घटनाओं का नहीं हो पाया है खुलासा
वहीं पुलिस डॉग स्कॉड लेकर घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. कई बड़े मामले का खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पाई है. अब देखना यह है कि पुलिस इस बड़े चोरी मामले का खुलासा कर पाती है या फिर पुराने मामले जैसा यह भी मामला धरा का धरा रहता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments