साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के करमटोला रेल रैंक लोडिंग में कार्य करने वाले मजदूरों ने मज़दूरी में वृद्धि करने कार्य स्थल पर विश्रामालय,शौचालय एवं पीने के पानी की बुनियादी व्यवस्था को लेकर कार्य का बहिष्कार कर करमटोला रैंक लोडिंग पॉइंट पर प्रदर्शन किया.मजदूरों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने मजदूरों से वादा किया था कि प्रत्येक साल मार्च में 200 रुपया प्रति बोगी मजदूरी में वृद्धि की जाएगी. मार्च माह बीत जाने के बाद भी हमारी मजदूरी में वृद्धि नहीं हुई है.

पढ़िए क्या है इनकी मांग

मजदूरों ने बताया विश्रामालय शौचालय,बोगी में रोशनी एवं पीने के शुद्ध पानी की बुनियादी व्यवस्था के लिए पिछले तीन साल से ट्रांसपोर्ट कंपनियां को शिकायत कर रहे है.उसके बाबजूद विश्रामालय,शौचालय रोशनी एवं पीने के पानी की बुनियादी व्यवस्था नहीं किया जा सका है.उन्होंने बताया कि मज दूरों के लिए बुनियादी सुविधा नहीं हैं.रात्रि के समय मजदूर काम करते हैं रोशनी की व्यवस्था नहीं बरसात धूप गर्मी से बचने के लिए विश्रामा लय बनाया जाए.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर