समस्तीपुर (SAMASTIPUR): केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है, वहीं इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि जब देश के मंत्री भी धमकी से सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा व्यवस्था कितनी पुख्ता है?
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को मिली थी धमकी
आपको बताये कि कुछ दिनों पहले चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.यह खबर सामने आने के बाद बिहार पुलिस और साइबर सेल में हड़कंप मच गया.मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी युवक की पहचान कर ली गई.
समस्तीपुर से हुई गिरफ्तारी
गुप्त सूचना और साइबर ट्रैकिंग की मदद से आरोपी युवक को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान युवक के पास से मोबाइल फोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ भी जब्त किए गए है, जिनकी जांच की जा रही है.फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि धमकी देने के पीछे उसका मकसद क्या था और क्या इसमे कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है.
प्रशासन सख्त, सुरक्षा बढ़ाई गई
इस मामले के बाद चिराग पासवान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.पुलिस मुख्यालय ने साफ किया है कि इस तरह की धमकियों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments