टीएनपी डेस्क: झारखंड को बिहार से जोड़ने वाली ऐतिहासिक ट्रेन पलामू एक्सप्रेस का टाइम टेबल बहुत जल्द बदल जाएगा. पलामू एक्सप्रेस झारखंड-बिहार की लाइफ लाइन मानी जाती है. पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल बदलने के संबंध में रेलवे की तरफ से मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बदला गया टाइम टेबल जल्द ही लागू किया जाएगा. पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से चलकर पटना होते हुए राजगीर तक जाती है. वापस में राजगीर से पटना होते हुए पलामू के रास्ते बरकाकाना तक जाती है. बदले हुए टाइम टेबल के अनुसार पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से जल्द ही 21.35 के बजाए शाम 18:30 बजे खुलेगी और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रात 10:05 पर पहुंचेगी. पहले डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर आधी रात 12:30 आगमन और 12:35 प्रस्थान करती थी. जबकि पटना सुबह 9 बजे पहुंचती थी. अब नए टाइम टेबल में सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी।अहले सुबह ट्रेन के पटना पहुंचने से व्यवसायिओं और छात्रों को काफ़ी फायदा होगा.
झारखंड-बिहार की लाइफ पलामू एक्सप्रेस का बदल गया टाइम टेबल, रेलवे बोर्ड ने जारी की अधिसूचना, देखें
झारखंड को बिहार से जोड़ने वाली ऐतिहासिक ट्रेन पलामू एक्सप्रेस का टाइम टेबल बहुत जल्द बदल जाएगा. पलामू एक्सप्रेस झारखंड-बिहार की लाइफ लाइन मानी जाती है. पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल बदलने के संबंध में रेलवे की तरफ से मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

Recent Comments