धनबाद(DHANBAD) : बुधवार की शाम इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. उन्हें क्या मालूम था छह दिन बाद उनके घर शहनाई की तैयारी थी, लेकिन उसके पहले बेटे समेत तीन लोगो की अर्थी उठ जाएगी. प्रकृति ने इस परिवार के साथ बहुत ही क्रूर खेल खेला. तोपचांची में बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया. बेटा, मां और मौसी की मौत हो गई. एक ट्रक ने उनकी जान ले ली. तीनों एक बाइक पर सवार थे और तोपचांची चौक के पास बनी ज़ेबरा क्रॉसिंग से सड़क पार कर रहे थे.
इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. दो महिलाओं की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में पास के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. हालांकि धनबाद पहुंचने के पहले ही युवक की मौत हो गई. मृतकों में बाइक चला रहा युवक ओमप्रकाश समेत उसकी मां और मौसी शामिल है. 16 अप्रैल को बाइक चला रहे युवक ओमप्रकाश की शादी होने वाली थी.
राजगंज में शादी तय हुई थी. शादी के लिए ही ओमप्रकाश के साथ मां और मौसी खरीदारी के लिए निकली थी. लेकिन उन्हें क्या मालूम कि वह खरीदारी करने के पहले ही काल की गाल में समा जाएंगे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. बाजार क्षेत्र तक वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. यह घटना तोपचांची थाना क्षेत्र से 100 मीटर की दूरी पर हुई. भीषण दुर्घटना की सूचना प्रकार डुमरी विधायक जयराम महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments