चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के कराईकेला थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर दस फीट गहरे नहर में गिर गई. जिससे 2 लोगों की मौत मौके पर हो गई है. घटना लालबाजार गांव की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रासीसाई टोला के दो लोग गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर को चला रहे थे. इस दौरान लालबाजार के समीप स्थित नहर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया.
ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण ट्रैक्टर समेत दोनों लोग दस फीट गहरे नहर में जा गिरे. ट्रैक्टर से दबने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, दो लोगों की मौत से गांव में शोक का माहौल है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
Recent Comments