जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां सोनारी थाना क्षेत्र के सर्किट हॉउस के पास डिबाईडर से टकरा कर दो बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन मे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जंहा एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, तो वहीं दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक सोनारी खूंटाडीह का रहने वाला था, और वह सोनारी के ही सार्वजनिक रामनवमी अखड़ा समिति का सक्रिय सदस्य भी था.आज विसर्जन जुलुस है दोनों किसी सामान को लाने के लिए साकची बाजार जा रहे थे, उस समय सर्किट हॉउस के पास डिवाईडर से टकरा कर घायल हो गए, फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज के मामले की छानबीन मे जुट गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments