जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर मे एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित बड़ाबंकी के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला और पुरुष को अपने चपेट मे ले लिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि महिला को अस्पताल ले जाने के क्रम मे रास्ते मे मौत हो गई.

बस और स्कूटी की टक्कर में दो लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों बिरसानगर के मोहरदा के रहने वाले थे. काम के सिलसिला से घर से निकले थे.एनएच पर जाते ही तेज रफ्तार बस ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया. हालांकि घटना के बाद बस चालक मौक़े से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने बस को जप्त कर थाना लाई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच मे जुट गई है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा