देवघर ( DEOGHAR):  देवघर एयरपोर्ट का जब से शुभारंभ हुआ है दिन प्रतिदिन विमान सेवा में विस्तार ही हुआ है. दिन में पहले बंगलुरू, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली,रांची, पटना के लिए देवघर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट दिन में उड़ान भरती थी और यहा पर लैंडिंग करती थी. लेकिन उड़ान योजना के तहत इन सेवाओं में रांची और पटना के लिए फ्लाइट फिलहाल बंद कर दी गयी है. इस निर्णय से यात्रियों को परेशानी हुई है. इससे अलग देवघर एयरपोर्ट से आज से रात्रि विमान सेवा शुरू हो गयी है. दिल्ली से इंडिगो की सीधी फ्लाइट शाम 5 बजकर 15 मिनट में उड़ान भरेगी और 1 घन्टा 55 मिनट में देवघर एयरपोर्ट पर शाम 7 बजकर 10 मिनट पर लैंड करेगी।फिर यही विमान देवघर से दिल्ली के लिए देर शाम 7 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेगी. रात्रि विमान सेवा से शुरू होने की खुशी में जब आज विमान देवघर एयरपोर्ट के रनवे पर पहुँची तो विमान का स्वागत वाटर सैल्यूट से किया गया. रात्रि विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को देश की राजधानी आने जाने में सहूलियत होगी. इससे पर्यटन और पर्यटकों को भी बढ़ावा मिलेगा.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा