धनबाद (DHANBAD) : सांसद और सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा "लापता" है. बंगाल में जगह-जगह "लापता" का "पोस्टर" लगे हुए है. बंगाल के आसनसोल के तृणमूल सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने का पोस्टर कुल्टी के कई इलाकों में लगाने से राजनीति सुलग गई है. पोस्टर लगने के बाद बंगाल की सियासत एकाएक गर्म हो गई है. छठ महापर्व पर सांसद की अनुपस्थिति के खिलाफ यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर किसने लगवाया है, इसका तो अभी खुलासा नहीं हुआ है. पोस्टर में निवेदक के रूप में आसनसोल की जनता लिखा हुआ है.
भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाए गए है पोस्टर, राजनीति सुलगी
यह पोस्टर कुल्टी रेलवे स्टेशन, बराकर बस स्टॉप जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाए गए है. पोस्टर में तृणमूल के सांसद को लापता बताया गया है. इस मुद्दे को अब राजनीतिक रंग दे दिया गया है. भाजपा ने इस मामले को पकड़ लिया है और शत्रुघ्न सिन्हा के बहाने ममता बनर्जी पर भी हमला बोला है. भाजपा ने कहा है कि इस समय आसनसोल में रह रहे तमाम छठ व्रतियों के रिश्तेदार और सगे संबंधी बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आए हुए है. लेकिन यहां के सांसद "लापता "है. इतना ही नहीं, यह भी कहा गया है कि दुर्गापुर में हाल ही में एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ कथित अपमानजनक घटना हुई थी.
सांसद के बहाने भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भी यहां के सांसद अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ खड़े नहीं थे. भाजपा का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाहरी बोलती हैं, वहीं दूसरी तरफ वह अपनी पार्टी के अंदर यह भूल जाती है कि उनकी पार्टी में कौन बाहरी है और कौन भीतरी. पोस्टर लगाने वाले तो अज्ञात हैं, लेकिन छठ जैसे बड़े त्यौहार के मौके पर आसनसोल के सांसद का क्षेत्र में मौजूद नहीं होना, अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments