लातेहार(LATEHAR): लातेहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सली ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिया है. पुलिस के बढ़ते दबाव और सरकार द्वारा चलाये गए आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर छोटू खेरवार के दस्ता सदस्य अमरजीत उर्फ काली उर्फ सनी ब्रिजया रामानुज गंज और मिथलेश उर्फ अभिषेख कोरवा ने लातेहार एसपी कुमार गौरव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. दोनों नक्सली लातेहार और छत्तीसगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई घटनाओं में शामिल थे.
वहीं, भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली के आत्मसमर्पण करने से भाकपा माओवादी को एक बड़ा झटका लगा है. बता दें कि, भाकपा माओवादी के नक्सलियों का प्रभाव लातेहार जिला में काफी था. लगातार लातेहार एसपी कुमार गौरव के सार्थक प्रयास और नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे नक्सल अभियान से भाकपा माओवादी के नक्सली जंगलों में मारे-मारे फिर रहे हैं और पुलिस द्वारा नक्सलियों के परिजनों से नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की अपील से माओवादी परेशान थे.
ऐसे में सरकार द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति नई दिशा से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, आत्मसमर्पण किये नक्सली ने बताया कि जमीन विवाद के कारण वे माओवादी में शामिल हुए थे. लेकिन आज सरकार की नीति से प्रभावित होकर उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और अन्य नक्सलियों से भी अपील की है कि सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं और आत्मसमर्पण कर सरकार की विकास योजना में अपना सहयोग करें.
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति नई दिशा में दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस के लगातार दबाव से भी नक्सली प्रभावित हो रहे हैं, जिसका परिणाम है कि नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इस दौरान एसपी ने अन्य नक्सलियों से भी अपील की है कि या तो वे आत्मसमर्पण कर विकास में सहयोग करें, नहीं तो वे पुलिस अभियान में गोली के शिकार होंगे.
Recent Comments