टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और पद्मश्री से सम्मानित कोटा श्रीनिवास राव का आज यानि की रविवार,13 जुलाई को उनका निधन हो गया है. बताते चले की 83 साल की उम्र में उनका निधन हैदराबाद स्थित उनके आवास पर हुआ है. कोटा श्रीनिवास राव पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे, वहीं आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. 

लगभग 750 फिल्मों में काम किया :
कोटा श्रीनिवास राव तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता में से एक थे. उन्होंने 1978 में फिल्म 'प्राणम खरीदु' से डेब्यू किया था. लगभग 40 साल से भी लंबे से अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 750 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 

इन फिल्मों में विलेन, सर्पोटिंग एक्टर और कॉमेडियन का किरदार निभाने के लिए उन्हें 9 बार नंदी अवॉर्ड से भी नवाजा गया. वहीं साल 2015 में एक्टर को पद्म श्री से भी नवाजा गया था. उनकी प्रमुख फिल्में में 'दम्मू', 'सन ऑफ सत्यमूर्ती' और 'डेंजरस खिलाड़ी' जैसी बेहतरीन फिल्में शमी है. तेलुगु के अलावा कोटा श्रीनिवा राव ने तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा में कई फिल्में की थीं.