टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड से मानसून लगभग पूरी तरह से खत्म हो चुका है. अब धीरे-धीरे पारा गिरने की वजह से लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है.लोग अब गुलाबी ठंड का आनंद ले रहे है.पिछले 3-4 दिनों से झारखंड में मौसम पूरी तरीके से साफ है और वही कड़क धूप खिल रही है. लगातार तपमान गिरने की वजह से लोगों को अब सिहरन महसुस होने लगी है.आलम ये है कि आप लोग सॉल लेकर मॉर्निंग वॉक करते दिख रहे है.जिसको देखकर अब इस साल समान्य से अधिक ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.वही मौसम विभाग की ओर से भी ला नीना को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है और कहा गया है कि इस साल झारखंड में हर साल से अधिक ठंड पड़ने वाली है.

पढ़े आज के मौसम का हाल 

वही आज यानी बुधवार के मौसम की बात करे तो आज झारखंड में मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.मौसम विभाग का कहना है कि आज पुरे झारखंड के जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी.हालांकि झारखंडवासियों को बदलते मौसम के दौरान बिगडने वाली तबीयत जैसे सर्दी,खासी और बुखार से सावधान रहना है और गुलाबी ठंड का पूरी तरह से आनंद लेना है.

 पढे झारखंड के मौसम पर IMD का बड़ा अपडेट

मौसम विभाग की ओर से भी कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में फिलहाल कोई भी सिस्टम बनता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है अब आने वाले समय में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा क्योंकि मानसून लौट चूका है. वही दिवाली और छठ पर मौसम लोगो को अब परेशान नहीं करेगा.वहीं छठ के समय लोगों को स्वेटर और शॉल की जरूरत पड़ सकती है.पिछले साल के मौसम की बात की जाये तो छठ के समय में लोगों को उतनी ठंड नहीं पड़ रही थी लेकिन जिस तरह से छठ के 10-12 दिन पहले से सिहरन महसुस हो रही है उसको देखकर अंदाज़ा लगा लगया जा रहा है कि छठ के समय लोगों को बिना शॉल के कम नहीं चलने वाला है.

धीरे-धीरे लुढ़क रहा है झारखंड का पारा

पिछले एक सप्ताह के दौरान झारखंड के अधिकतम न्युनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है.जहां अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री गिरा है तो वही न्युनतम तापमान में भी 5 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.मौसम विभाग की माने तो आने वाले अगले 24 घंटे के दौरान इसमे कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा हालंकी आने वाले दो-तीन दिनों में इसमे 1 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.आज झारखंड का अधिकतम तापमन 28 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जा सकता है.