धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के चर्चित विधायक जयराम महतो ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि वह बाबूलाल जी के विचारधारा से विपरीत हो सकते है. उनकी कुछ बातों से असमत हो सकते है. लेकिन यह सत्य है कि हर दिन 700 से 800 अवैध तरीके से कोयले की गाड़ियां गुजर रही है. राज्य सरकार को संज्ञान में लेकर सीमा की सुरक्षा करनी चाहिए. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी ने कहा था कि कम से कम झारखंड के चार ज़िलों से प्रतिदिन हज़ारों गाड़ियां आवेश कोयला लेकर गुजरती है. विधायक जयराम महतो ने इसके पहले भी सड़क पर उतरकर अवैध कोयला लोड गाड़ियों को रोका था और जांच- पड़ताल करने को पुलिस को विवश कर दिया था. यह पोस्ट उन्होंने 8 मार्च को किया है. दरअसल, हजारीबाग में NTPS के डीजीएम की हत्या के बाद राज्य सरकार आलोचना झेल रही है. सरकार अभी लोगों के निशाने पर है.
कानून -व्यवस्था को लेकर ताबड़तोड़ सवाल किये जा रहे
कानून-व्यवस्था को लेकर ताबड़तोड़ सवाल किये जा रहे है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर एनटीपीएस के डीजीएम की हत्या पर सरकार की आलोचना की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. एनटीपीएस के डीजीएम की हजारीबाग में गोली मारकर हत्या कर दी गई. आगे उन्होंने लिखा है कि सरकार को केवल बांग्लादेशी घुसपैठिए को नागरिकता देनी है. भ्रष्टाचार की देन है यह हत्या. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने डीजीएम गौरव कुमार की हत्या किए जाने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डीजीएम की हत्या की घटना से वह स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा जिस प्रकार भड़काऊ बयान देकर कोयला कारोबार को प्रभावित करने की धमकी दी गई, उसके बाद से अपराधियों के हौसले बुलंद है. आगे कहा है कि 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी के ऊपर जानलेवा हमले के बाद भी पुलिस सचेत नहीं हुई. अंततः अपराधियों में एक युवा और होनहार अधिकारी की जान ले ली.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा है बड़ा निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने अपराधियों को उकसा कर कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष का आगाज करा दिया है. न जाने कोयले के काले कारोबार में कितने निर्दोष लोगों की जान यह सरकार लेगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि झारखंड में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा के इलाके से प्रतिदिन हजारों ट्रक कोयले की चोरी सरकारी तंत्र के संरक्षण में हो रही है. इसके बाद विधायक जयराम महतो का सोशल मीडिया पर पोस्ट आया है. अंतर सिर्फ इतना है कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी आरोप लगा रहे हैं कि प्रतिदिन हजारों ट्रक कोयले की चोरी हो रही है. विधायक जयराम महतो ने कहा है कि यह सत्य है कि हर दिन 700 से 800 अवैध तरीके से कोयले की गाड़ियां पार हो रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments