धनबाद(DHANBAD): बंगाल की एनआईए की टीम बुधवार को जैसे ही झारखंड में प्रवेश की , तहलका मच गया. पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए. एनआईए की टीम पश्चिम बंगाल और झारखंड के बॉर्डरिंग इलाके में पहुंची और एक बंद मुर्गी फार्म में छापेमारी की. वहां से विस्फोटक बरामद किए गए है. यह मुर्गी फार्म अमरजीत शर्मा उर्फ़ अमरजीत रवानी की बताई गई है. टीम ने अमरजीत के बड़े भाई को हिरासत में लिया है. टीम संजय शर्मा को साथ लेकर दुबारा घटनास्थल पर भी पहुंची. उनके आवास में भी सर्च अभियान चलाया गया. इस टीम में बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल थे. पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा था.
सूत्रों के अनुसार टीम को मौके से 39 पेटी विस्फोटक, 13 बक्शा डेटोनेटर, विस्फोटक में प्रयोग किए जाने वाले तार, विस्फोटक की खाली पेटी सहित अन्य सामान मिला है. सूचना तो यह भी है कि टीम ने जिलेटिन एवं अमोनियम नाइट्रेट भी बरामद किया है. छापेमारी के बाद जांच पड़ताल तेज हो गई है. टीम यह पता लगाने की कोशिश में है कि मुर्गी फार्म के मालिक का संबंध किसी प्रतिबंधित संगठन अथवा नक्सली संगठन से तो नहीं है ? इसके अलावे अवैध पत्थर खदान, कोयला खदान में भी विस्फोटकों का उपयोग होता था क्या?
सूत्रों के अनुसार अमरजीत शर्मा उर्फ अमरजीत रवानी इस भवन का निर्माण मुर्गी फार्म के लिए किया था. लेकिन फिलहाल वह इस तरह के विस्फोटक के कारोबार से जुड़ गया था. सूत्रों पर भरोसा करे तो 3 साल पहले भी पुलिस ने छापेमारी की थी. एनआईए की टीम अमरजीत शर्मा उर्फ अमरजीत रवानी से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. यह छापेमारी बुधवार की सुबह 8:00 बजे के करीब हुई. टीम के पास पक्की सूचना थी ,लोकेशन भी था ,इसलिए टीम सीधे बोरिया गांव के मुर्गी फार्म पर छापेमारी की.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments