टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारतीय सिक्कों पर अक्सर अलग-अलग प्रकार के निशान देखे जाते हैं, जैसे स्टार, डायमंड, डॉट, या कुछ और .पर क्या आपने कभी सोचा है कि इन निशानों का असली मतलब क्या है?आखिर क्यों कुछ सिक्कों पर यह निशान होते हैं और कुछ पर नहीं?पढ़े पूरा डिटेल .
सिक्कों पर स्टार या डॉट के निशान का क्या मतलब है?
सिक्कों पर बने हुए स्टार, डॉट या डायमंड जैसे निशान आमतौर पर यह दर्शाते हैं कि वह सिक्का किस मिंट (sankhyaalaya) में बनाया गया है.भारत में सिक्के कई मिंट्स में तैयार किए जाते हैं, नोएडा मिंट (Noida Mint),हैदराबाद मिंट (Hyderabad Mint)मुंबई मिंट (Mumbai Mint) और कोलकाता मिंट (Kolkata Mint) होता है.हर मिंट अपने सिक्कों पर अलग-अलग निशान लगाता है ताकि यह पहचाना जा सके कि सिक्का किस मिंट में बना है.
अलग अलग निशान और उनके मतलब
स्टार का निशान नोएडा मिंट के सिक्कों पर होता है.बात करे डॉट की तो यह निशान हैदराबाद मिंट के सिक्कों पर पाया जाता है.वही डायमंड यह चिन्ह मुंबई मिंट के सिक्कों पर नजर आता है. इसके अलावा सर्कल तो कुछ सिक्कों पर यह चिन्ह कोलकाता मिंट पर पाया जाता है.
सिक्कों पर ये निशान क्यों जरूरी हैं?
सिक्के की पहचान और ट्रैकिंग के लिए जरूरी है ये निशान .जब सिक्कों की बनाई होती है, तो इन निशानों से यह पता चलता है कि सिक्का कहां बना है.यदि सिक्के में कोई गलती होती है, तो यह चिन्ह बताता है कि समस्या किस मिंट में हुई.वही सिक्कों पर निशान लगाने से यह भी कंफर्म किया जाता है कि सिक्के के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है.
क्या हर सिक्के पर ये निशान होते हैं?
जरूरी नहीं है कि हर सिक्कों पर ये निशान हो.कुछ सिक्कों पर यह निशान साफ रूप से दिखता है, जबकि कुछ पर यह हल्के या छोटे आकार में होता है. खासकर पुराने सिक्कों में ये निशान अक्सर नजर नहीं आते.सिक्कों पर स्टार, डॉट, या डायमंड के निशान बस पहचान के लिए होते हैं. ये दर्शाते हैं कि सिक्का किस मिंट में बना है. इसलिए अगली बार जब आप सिक्का देखें, तो ध्यान से उसके निशान को देखें और जानने की कोशिश करें कि वह सिक्का कहां से आया है.
Recent Comments