धनबाद(DHANBAD):  धनबाद के इस बच्ची को आखिर क्या बीमारी है, जिसकी पहचान धनबाद सहित झारखंड के डॉक्टर नहीं कर पा रहे है.  लाचार और विवश पिता अब बाहर के अस्पताल का रूख करने जा रहे है.   लेकिन आर्थिक संकट इसमें बाधा आ रही है.  बच्ची किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है.  चिरकुण्डा के रहनेवाले इंद्रजीत चक्रवर्ती की 15 साल की बेटी राजनंदिनी इन दिनों जिंदगी और मौत से लड़ रही है. वह गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसे हर दस मिनट पर अटैक आता है. 

शरीर में खींचाव होने लग जाता है फिर खून आने लगता  है 
 
जिसमे उसके शरीर में खींचाव होने लग जाता है.  उसके कान, नाक और मुँह से खून  आने लग जाता है. राजनंदिनी के पिता इंद्रजीत का कहना है कि पिछले साल भर से उनकी बच्ची परेशानी में है.इंद्रजीत चक्रवर्ती का कहना है कि उनकी पुत्री को हर दस मिनट में स्प्रे देना पड़ता है. चार से पांच स्प्रे एक दिन में खर्च हो जाता है. एक स्प्रे की क़ीमत 450 रु है. उन्होंने बताया कि इस समय वे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने बताया बच्ची की बीमारी का अबतक पूरी तरह से पता नहीं लग पाया है. 

डॉक्टर हायर सेंटर ले जाने की सलाह दे रहे हैं

डॉक्टर हायर सेंटर ले जाने की सलाह दे रहे हैं.इसी महीने 12 अप्रैल को अपनी पुत्री का इलाज कराने वेल्लोर लेकर भी जानेवाले है .इस बीच डीसी से लेकर कई जनप्रतिनिधियो  तक आर्थिक सहयोग की गुहार भी लगा चुके हैं.समाजसेवी अंकित राज गढ़िया ने बताया कि बच्ची की बीमारी अबतक पकड़ में नहीं आयी है. पिता बच्ची को लेकर वेल्लोर जानेवाले है.  लेकिन आर्थिक संकट की परिवार के सामने बाधा है.